रेलवे ने कोरोना संक्रमण के मरीजों के लिए तैयार किये गए 352 आइसोलेटेड बेड


 


कानपर-कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है इसके तहत ट्रेनों के 22 कोचों को आइसोलेटेड कर लिया गया है दन कोचो में 250 महीनों को क्वाटरिन के साथ उपचार किया जा स क ग , म के निकल इंजीनियर राहुल चौधरी ने बताया कि इन कोचों को परी तरह से तैयार कर लिया गया है। फिट और चेकिंग के बाद सभी 22 कूपो को सील करके रिजर्व लाइन में ख? करा दिया गया है।आपातकाल में आइसोलेटेड किये गए कोचों को उपयोग जनहित में किया जा सकेगा एक कोच की क्षमता 16 मरीजों की है इसके साथ डॉक्टरों का केबिन है इसके अलावा एक स्नान घर और अन्य सुविधाएं भी है।