प्रतापगढ। विकासखंड बिहार के ग्राम टेकी पट्टी में आज करीब 200 बजे केलगभग राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया । के निर्देश पर हजारों ग्रामीणों में बांटी गई खाद्यय सामग्री। वैसे यह कार्यक्रम लाकडाऊन के बाद शुरू कर दिया था। कुंडा विधानसभा बाबागंज विधानसभा में आए दिन कहीं ना कहीं खाद्य सामग्री राशन बांटने का काम जोरों पर जारी है। मौके पर उपस्थित राजा भैया के सचिव हरिओम शंकर श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास खंड बिहार व जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह, मौजूदा ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष पिंटू सिंह, ग्राम प्रधान नेवडिया प्रदीप शुक्ला ने आज हजारों ग्रामीणों को खाद्यय सामग्री का पैकेट दीया जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, तेल, सब्जी, मसाला, था। संपूर्ण भारतवर्ष बंद के दौरान से ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल की तरफ से आए दिन राशन खाद्यय सामग्री जरूरतमंदों को राजा भैया परिवार की तरफ से मिलता रहा है। आज के कार्यक्रम मे ग्राम सभा सराय नाहर, मलाक तिलई, जमला मऊ रामपुर कोटवा, टेकी पट्टी, मे ग्रामीणों को खाद्यय के पैकेट दिया गया। खाद्यय सामग्री के पैकेट पाने वाले दिहाड़ी मजदूर व गरीब तबके के लोगों ने बताया कि भारत बंद के दौरान उन्हें व परिवार वालों को खाने-पीने को लेकर भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इस आपातकाल के दौरान राजा भैया का परिवार पूरी तरह से गरीबों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा हुआ है! वहीं पर मुस्लिम समुदाय के कुछ हजारा ग्रामाणा महिलाओं ने कहा बिना किसी भेदभाव के हर जाति हर तबके के लोगों के पास राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देश पर उनके कार्यकर्ता दिन रात घर घर खाद्यय सामग्री राशन मास्क सैनिटाइजर इत्यादि पहुंचा रहेहैं मामले को लेकर पूर्व प्रमुख विकासखंड बिहार प्रफुल्ल सिंह कहते हैं इस आपातकालीन की घड़ी में बिना किसी भेदभाव के राजा भैया का परिवार हमेशा से गरीबों के साथ खड़ा रहता है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के कार्यकर्ता गांव गांव में गरीब शोषित दलित दिहाड़ी मजदूर के बारे पता करते रहते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह राजा भैया यूथ ब्रिगेड को सूचित करते हैं। महामारी में से जूझ रहे पीडतिों की मदद के लिए तत्काल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के कार्यकर्ता आगे आते हैं और उन्हेंखाने-पीने की सामग्री से लेकर हर चीज उपलब्ध कराते हैं। और साथ ही अपील भी करते हैं कि सुरक्षित रहें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें दिन भर में हाथ धोते रहें और अपने परिवार को पूरी तरह सुरक्षित रखें।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भया क निदश पर हजारा ग्रामाणा म बाटा गइ खाद्यय सामग्रा